Desk - बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले शहर जहां मुंडन समारोह की खुशी मातम में बदल गई.. यात्रियों से भरी पिकअप वैन तेल टैंकर से टकरा गई जिसकी वजह से मौके पर ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह दुखद घटना भोजपुरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार बिमवां गांव निवासी लाल जी के दो वर्षीय बेटे राज बाबू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग पिकअप वैन से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही मोड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खड़ी तेल के टैंकर से जा टकराई. जिसके बाद पिकअप में बैठे लगभग डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. यह इलाज के लिए शाहपुर पीएससी में भर्ती कराया गया जहां धनराज और देवी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.