Join Us On WhatsApp

बिहार में पुल के बाद पुलिया टूटी, मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटी

In Bihar, after the bridge, the culvert broke down, a tracto

BAGAHA: बिहार में कई पुल के बाद अब पुलिया टूट गई है, और इसमें एक ट्रैक्टर फस गया, ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
दरअसल पड़ोसी देश नेपाल के तराई इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर आ गई हैं। सीमावर्ती इलाके बगहा में लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगे हैं।मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर मसान नदी पर बने पुलिया के टूटने से फंस गया।

 प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि फसल की सोहनी के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ट्रैक्टर से बलुआ ले जाया जा रहा था। बारिश के कारण मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई थी। ट्रैकटर मजदूरों को लेकर जैसे ही एक पुलिया पर पहुंचा, पानी के तेज दबाव के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर पानी के तेज धार में फंस गया। ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही रामनगर की पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इलाके में दर्जनों गांवों का संपर्क भंग होने लगा है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके के पुल और पुलिया की पहले से जर्जर हालत थी लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण उनकी मरम्मति नहीं हो सकी और अब इसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp