भोपाल: बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार से दिल्ली तक राजनीतिक गहमागहमी तो थी ही लेकिन बिहार से करीब 1000 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में एक हत्या हो गई। बिहार में चुनाव बाद नीतीश या तेजस्वी सरकार के बहस पर दो मामा ने मिल कर अपने ही भांजे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है। बिहार चुनाव पर छिड़ी बहस को लेकर मामा के हाथों भांजे की हत्या की खबर से घटनास्थल के आसपास समेत बिहार तक में सनसनी फ़ैल गई।
घटना मध्य प्रदेश के गुना कैंट इलाके की है। पुलिस लाइन इलाके में बन रहे क्वार्टर में एक मजदूर के लाश की खबर पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया और छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान मृतक की पहचान बिहार के शिवहर निवासी शंकर के रूप में की गई। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मृतक बीती रात दो अन्य लोगों के साथ यहां पर शराब पार्टी किया था। पुलिस ने छानबीन के आधार पर मृतक के साथ पार्टी करने वाले राजेश मांझी और तूफानी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - BJP से कौन बनेंगे मंत्री लिस्ट फाइनल करने पटना आ रहे हैं अमित शाह, एक दिन पहले पहुंच कर...
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक उनका भांजा था और बीती रात तीनों साथ में शराब पीने के साथ खाना भी खाए थे। मृतक तेजस्वी यादव का समर्थक था जबकि दोनों आरोपी नीतीश कुमार का। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि खाते पीते समय बिहार में किसकी सरकार बनेगी पर तीनों के बीच बहस हो गई। दोनों मामा बार बार नीतीश कुमार की सरकार बनने की बात कह रहे थे जबकि मृतक भांजा तेजस्वी यादव की और इसी बात पर बहस हो गई जिसके बाद दोनों मामा ने मिल कर भांजे का सर कीचड़ में घुसा दिया। कीचड़ में दोनों ने उसका सर काफी देर तक दबाये रखा जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - बिहार की नई कैबिनेट में हो सकते हैं 10 नए चेहरे, JDU - BJP के मंत्रियों का भी कटेगा पत्ता...