Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप दिया...

बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप दिया...

In Bihar elections, the sky was in the hands of flying machi
बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार समाप्त हो गया है और अब मंगलवार को मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियों ने दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस समेत सभी दलों के स्टार प्रचारकों के साथ ही अन्य नेताओं ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश की। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों ने 565 जनसभाएं की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनसभा और एक रोड शो किया। इसके बाद बिहार चुनाव को लेकर सबसे अधिक गृह मंत्री अमित शाह ने 36 जनसभा और रोड शो के माध्यम से करीब 168 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश की।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार में 31 जनसभा और रोड शो किया। बिहार में NDA के प्रत्याशियों के बीच प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री की मांग सबसे अधिक रही। इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव में 21, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 15, केंदिर्य केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 7, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने 12, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 17 सभाओं को संबोधित किया। इस के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 18, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने 10, पवन सिंह ने 41, मनोज तिवारी ने 37 जनसभाएं की।

यह भी पढ़ें   -    पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी सब को खेसारी ने धो डाला, कहा 'स्कूल कॉलेज के लिए क्या हम..'

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 84 सभाएं की जिसमे वे 73 जगहों पर हेलिकॉप्टर से गये जबकि 11 सभाओं में सडक मार्ग से पहुंचे। इतना ही नहीं विभिन्न कारणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 17 प्रत्याशियों के लिए सभा नहीं कर सके। इस संबंध में जदयू कार्यालय ने रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का ब्यौरा जारी किया। आंकड़ों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से करीब 1000 किलोमीटर से अधिक यात्रा की और कई जगहों पर प्रत्याशियों के साथ ही आमलोगों से भी मुलाकात की। चुनाव प्रचार के दौरान बीच में दो दिन हेलीकाप्टर नहीं उड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से समस्तीपुर हाेते हुए दरभंगा पहुंच गए। उन्होंने वहां रोड शो किया। इसके अगले दिन भी उन्होंने पास के जिले में रोड शो किया। रोड शो में आए लोगों से उन्होंनें कई जगहों पर संवाद भी किया।

यह भी पढ़ें   -    चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सम्राट चौधरी ने कर दिया बड़ा दावा, तोड़ दिया सारा रिकॉर्ड...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp