Join Us On WhatsApp

200 रूपये के लिए भाई के सामने युवक की दिनदहाड़े हत्या, दुकान के सामने ही 15-20 अपराधियों ने घेर कर...

राजधानी पटना में एक तरफ पुलिस अपराध नियंत्रण के दावे करती है तो दूसरी तरफ अपराधी उस दावों को लगातार धता बता रहे हैं. एक बार फिर राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने तांडव मचाया और एक युवक की सरेआम घेर कर पिटाई कर हत्या कर दी...

in broad daylight criminals killed a youth
200 रूपये के विवाद में भाई के सामने युवक की दिनदहाड़े हत्या, दुकान के सामने ही 15-20 अपराधियों ने घेर- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने खुलेआम तांडव मचाया और एक युवक की उसके भाई के सामने पीट पीट कर हत्या कर दी। बीच बचाव में मृतक युवक के भाई समेत अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं लेकिन 15-20 की संख्या में आये बदमाशों ने किसी की नहीं सुनी और युवक को घेर कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना राजधानी पटना के पॉश इलाका कंकड़बाग इलाके की है। मृतक की पहचान लखीसराय के बड़हिया रामनगर हृदनबिगहा निवासी गौरव कुमार के रूप में की गई। मामले के संबंध में मृतक के भाई सौरव ने बताया कि पटना में हमलोगों का कारोबार है और गौरव गांव से आया हुआ था। मंगलवार की शाम वह MIG पार्क गया था जहां किसी युवक को सिगरेट लाने के लिए 200 रूपये दिए थे जिसने रूपये नहीं लौटाए। मांगने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और कुछ युवकों ने उसे घेर कर पीटा फिर वह अपने पिता की दुकान पर आ गया। 

यह भी पढ़ें     -      तेजू भैया का भोज है तो हिट तो होगा ही न.., तेज प्रताप यादव के यहां पहुंचे लालू-विजय सिन्हा तो तेजस्वी यादव....

15-20 बदमाशों ने घेर कर की पिटाई

उन्होंने बताया कि पिटाई से घायल गौरव की हमलोगों ने इलाज करवाया तभी कुछ देर में कुछ लड़के हमारे दुकान की रेकी करने लगे और कुछ देर में 15-20 युवकों ने घेर कर स्टिक, फाइटर, चाकू और लाठी डंडे से पिटाई कर दी। हमलोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें कुछ नहीं समझा और हमारे भाई को दुकान के ठीक के आगे चाकू से गोद दिया। इस दौरान हमारे परिवार के लोगों को भी चोटें आइ है। घटना के बाद गौरव को हमलोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस पर गंभीर आरोप

मृतक गौरव के भाई सौरव ने पुलिस पर घटना की जानकारी देने के बावजूद समय से नहीं पहुँचने का आरोप लगाया है। सौरव ने बताया कि हमारी दुकान के सामने लड़के हमारे भाई की पिटाई कर रहे थे तब हमलोग लगातार डायल 112 पर फोन कर रहे थे लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची। अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो शायद हमारे भाई की जान बच सकती थी। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी।

पुलिस का दावा 'एक गिरफ्तार'

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है वहीँ FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है। हालांकि कंकड़बाग थाना की पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल चार आरोपी को पकड़ लिया गया है। फ़िलहाल दिनदहाड़े इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मामले में सदर एएसपी 1 अभिनव ने बताया कि मंगलवार की शाम मृतक के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। घायल हालत हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक चार नाबालिगों को पकड़ा है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस बहुत जल्दी सभी को पकड़ लेगी और आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने 6-7 लोगों के विरुद्ध नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अधिकतम आरोपी नाबालिग हैं जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के आसपास है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें     -      बिहार लगा रहा शहद की मीठी छलांग, मधुमक्खी पालन से रोजगार की बौछार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp