Daesh NewsDarshAd

दरभंगा में ट्रैफिक पुलिस का जवान निकला 420, ढूंढ रहे हैं अधिकारी..

News Image

Desk- बिहार की दरभंगा पुलिस अपने ही एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को ढूंढते फिर रही है, क्योंकि वह  चोर की तरह विभाग का 5.67 लाख रूपया लेकर फरार हो गया है.इसके बाद पुलिस विभाग ने अपने ही जवान के खिलाफ लहेरियासराय थाने में केस दर्ज करवाई है. आरोपी पुलिस जवान का नाम धनंजय कुमार है और वह दरभंगा जिले की ट्रैफिक पुलिस में तैनात है.

इस सम्बन्ध में यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि दरभंगा यातायात थाने में धनंजय समेत चार सिपाही तैनात हैं,और शहर में काटे जाने वाले चालान की नकदी धनंजय के पास रखी जाती थी। नियम के मुताबिक हर एक-दो महीने पर यह राशि एसबीआई की शाखा में जमा करानी होती थी,लेकिन पिछले कुछ समय से धनंजय पैसे जमा कराने में आनाकानी कर रहा था। जब उससे इस बारे में सख्ती से पूछा गया, तो वह बहाने बनाकर थाने से गायब हो गया। खोजबीन में वह पुलिस लाइन में भी नहीं मिला, इसके बाद अधिकारियों को धनंजय पर पैसे गबन करने का शक हुआ. इस संबंध में परिवहन विभाग से संपर्क किया गया तो पता चला की सिपाही धनंजय ने पिछले कई माह से चालान की राशि जमा ही नहीं की है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने लहरिया सराय थाने में आरोपी पुलिस जवान धनंजय के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. कुल 5.67 लाख की राशि लेकर धनंजय फरार हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image