Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा में दो चौकीदार ने शराब पार्टी के बाद बार बाला के साथ किया अश्लील डांस, वीडियो वायरल..

In Darbhanga, two chowkidars danced with a bar girl after a

Darbhanga- शराबबंदी वाले बिहार में दो चौकीदार पर शराब पार्टी और बार वालों का डांस करने का आरोप लगा है. इससे स्थानीय लोग काफी नाराज है  और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि दरभंगा में दो चौकीदारों ने पहले शराब पार्टी की और फिर बारबालाओं का डांस करवाया.

जिले के केवटी थाना के दो चौकीदार के द्वारा पूरा आयोजन किया गया था।


मिली जानकारी के अनुसार केवटी थाना क्षेत्र के रनवे में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी में थाने के दो चौकीदार के साथ इलाके के शराब कारोबारियों के द्वारा शराब पार्टी के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन एक घर में किया गया।

वीडियो में  देखा जा सकता है कि  कुछ युवक जुटे हुए है जिसमे कुछ स्थानीय है और कुछ इलाके में शराब के कारोबार से जुड़े है उनके साथ केवटी थाना क्षेत्र के दो चौकीदार भी शामिल है।चौकीदार के नाम सोनू पासवान और ओम पासवान बताया जा रहा है।वही जब स्थानीय लोग इसका विरोध किया और 112 पुलिस को बुलाया तो 112 की पुलिस ने कोई कारवाई नही किया उल्टे सभी पार्टी कर रहे लोगो ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी.


 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp