Patna- राजद के साथ सरकार बनाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से अपनी गलती मानी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के समक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार वे गलती से राजद के साथ चले गए थे पर अब ऐसी गलती नहीं होगी. वहीं नीतीश कुमार के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और बीजेपी की थाली छीनी थी आज उन्हीं का पैर पकड़ रहे हैं.
बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की उसके बाद आईजीआईएमएस में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सबसे बड़े आंख अस्पताल का उद्घाटन करने एक साथ दोनों नेता मंच पर पहुंचे इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा की जमकर तारीफ की और उन्हें बार-बार बिहार आने की अपील की ताकि इस बहाने बिहार को कुछ न कुछ सौगात के रूप में मिलता रहेगा.
आईजीआईएमएस में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि
2005 में जब हम लोग आए थे तो
सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में प्रतिमाह 39 मरीज आते थे.सोचिए कितना कम था.हम लोग जैसे ही सरकार में आए 2006 में अस्पतालों में मुफ्त दवा की शुरुआत की गई
यह शुभारंभ तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरव सिंह शेखावत ने की.एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई और अब सुविधा काफी अच्छी हो गई है
अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीना 11000 से अधिक मरीज आ रहे हैं
लालू राबड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए CM नीतीश ने कहा पहले वाले क्या करते थे कुछ करते थे?हमसे गलती हुआ दो बार उन लोगों को साथ लिया.हमारा रिश्ता था 1995 से, बीच में दो बार इधर-उधर हुए दो बार गलती हुई और अब कभी इधर-उधर नहीं होगा. आईजीआईएमएस में आयोजित कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पधारे हैं, उनका अभिनंदन और स्वागत करते हैं
हर तरह से वह काम करते रहे हैं और उनके साथी सभी लोगों का अभिनंदन करते हैआईजीएमएस में बहुत काम हुआ है.हम लोग जब 2005 में सरकार में यहां आए तो संस्थान के सुधार पर बहुत काम किया दोनों पार्टियों के नेताओं ने मिलकर यहां देखा कि ठीक से काम नहीं हो रहा है इसलिए यहां पूरा ध्यान दिया गया.हम लोगों ने यह कर दिया कि लोगों के इलाज की आधुनिक व्यवस्था की जाए.बड़ी संख्या में डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है और आई बैंक एवं आधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित किया गया.
हार्ट के मरीजों के लिए एडवांस कॉर्डियल केंद्र बनाया गया.
CM नीतीश ने कहा कि यहां स्ट्रीट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई.बाल हृदय योजना के तहत कुछ साल पहले हम लोगों ने बच्चों के लिए निशुल्क अस्पताल की सुविधा शुरू की और सत्य साइन अस्पताल भेजना शुरू हुआ
आज हम लोग बाल हृदय योजना के तहत भी अब कम लोगों को बाहर भेज रहे हैं, आईजीआईसी में इसका इलाज हो रहा है.आईजीआईएमएस में परिसर में आंखों की क्षेत्रीय संस्थान का उद्घाटन किया गया.इसके साथ ही हाल ही में बनाए गए हेल्थ यूनिवर्सिटी के भवन का भी शिलान्यास किया गया है.यह सभी स्वास्थय क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 850 करोड रुपए की लागत है अब आईजीआईएस में मुफ्त दवा और जांच की व्यवस्था की गई है.बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के कारण अच्छी खासी संख्या में लोग यहां इलाज करने आ रहे हैं.पहले आईजीआईएमएस में 770 बेड की संख्या थी, अब 2500 बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है और अभी के समय 1370 हो गया है, काम लगातार जारी है और 500 बेड और इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा,
इसके अलावा 1200 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा.3000 से अधिक बेड की संख्या हो जाएगी.
हम लोग शुरू से ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में लगे हुए हैं
CM नीतीश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने काफी काम किया है.पीएमसीएच हॉस्पिटल का जान रहे हैं कि कितना बड़ा बन रहा है.5462 बेड की क्षमता करने का निर्णय हुआ है और काम शुरू है.पीएमसीएच हॉस्पिटल जो बन रहा है देश में कहीं नहीं है.नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को भी ढाई हजार बेड की अस्पताल में विकसित किया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और 15 जल्द ही हो जाएगा.2003 का याद कीजिए.अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में पटना एम्स का शिलान्यास हुआ,.आज पटना एम्स में कितना इलाज हो रहा है.केंद्र सरकार ने बिहार को एक और एम्स की सौगात दे दी है.दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा अलग से दरभंगा में एम्स बन रहा है, 50 एकड़ भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है.इस बार आग्रह किया है कि उसे एक बार देख लीजिए कि आप तेजी से कम हो जाए.एम्स के बनने से दरभंगा का विस्तार हो जाएगा.सड़क का भी चौरीकरण होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आप आए हुए हैं एक बार देख लीजिए तो सब कुछ बढ़िया हो जाएगा काम में तेजी आ जाएगी. हम अनुरोध करेंगे कि जन्म आपका यही हुआ है. आपका रिश्ता बहुत गहरा है तो बिहार जरूर आते रहेगा ताकि बिहार को बहुत कुछ मिलता रहेगा.नया-नया लोग भूलेंगे नहीं कि जेपी नड्डा जी का जन्म पटना में ही हुआ है.देशभर के पार्टी के नेता और मंत्री हैं.बड़ी खुशी होती है कि बिहार में जन्मे लोग देश में इतना अच्छा से काम कर रहे हैं
हम दिल्ली जब भी जाते हैं हम इनसे मिलते रहते हैं. अब नड्डा साहब सब अपनी पूरी बात रखेंगे
नाडा साहब का स्वागत के लिए सभी खड़ा होईए ताली बजाकर स्वागत कीजिए.