Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्व JDU सांसद की पत्नी क़ो बारचट्टी प्रखंड प्रमुख के पद से हटा कर कविता देवी ने संभाला कामकाज

In Gaya, the former MP's wife was removed from the post of b

Gaya- गया के पूर्व JDU सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हटाकर बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनने वाली कविता देवी ने कामकाज संभाल लिया है. उन्हें अन्य पंचायत समिति की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

बताते चलें कि बीते 30 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान  प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी 17में से 16वोट लाकर नई प्रखंड प्रमुख बनने में सफल हुई थी.

रविवार को बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन के नाम मौके पर प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव, केडी यादव, अरविंद यादव समेत दर्जन भर पंचायत समिति सदस्य और सैंंकङों ग्रामीण मौजूद थे. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी ने कहा कि वह सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर प्रखंड का विकास करेगी और प्रखंड को आगे बढ़ाएगी. वही, प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव ने कहा कि आज प्रमुख के चेंबर का उद्घाटन हुआ है. भलुआ से पंचायत समिति सदस्य कविता देवी 30 जुलाई को निर्वाचित हुई थी और प्रखंड प्रमुख बनी थी. 13 पंचायत में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. आज प्रखंड प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख कविता देवी का स्वागत किया गया है और आशा एवं विश्वास जताया गया है, कि सभी मिलकर एकजुट होकर विकास करने का काम करेंगे.


 आज जाति  आवासीय, आय समेत कई कार्यों में लोगों को परेशानियों झेलनी पड़ती है, जो दूर होगी. इसमें हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष ने कहा कि आज समारोह आयोजित कर प्रमुख प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. हम लोग सभी मिलकर इस प्रखंड का विश्वास करेंगे, ऐसा हम आश्वासन देते हैं. वही, जगदीश यादव ने कहा कि हमारी पहल के बाद ऐसा संभव हुआ है और सभी 17 में से 16 पंचायत समिति सदस्यों ने एकमत होकर प्रखंड का विकास करने का निर्णय लिया है. बताया कि पहले देवरानी देवी प्रखंड प्रमुख थी, जिन्होंने जनता की आशा पर पानी फेर दिया और विकास का काम नहीं किया, लेकिन अब कविता देवी प्रखंड प्रमुख बनने के बाद विकास करने का काम करेगी. 

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp