Jamui - सनसनीखेज खबर जमुई जिले से है जहां कलयुग में बैठे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
घटना जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह गांव की है.।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरु की.साथ ही झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, अंचलाधिकारी सुमित कुमार, समेत पुलिस बलों के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारे पुत्र सकलदेव यादव ने अपने पिता नारो यादव को मामूली बात को लेकर कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया।पुलिस ने आरोपी सकलदेव यादव और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.