Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जमुई में दोस्तों ने ही मिलकर एक दोस्त की हत्या की..

In Jamui, friends together murdered a friend

JAMUI -खबर बिहार के जमुई जिले से है एक जहां दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर  शव को गड्ढे में दफना दिया. पुलिस की छानबीन में पूरे मामला का खुलासा हुआ है. 

 मिली जानकारी के अनुसार जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीहा गांव 3 जून को सत्यदेव आर्य नामक युवक को उसके दोस्तों ने फोन करके घर से बुलाया. फिर उसकी की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को छिपाने के लिऐ एक गड्ढे में दफना दिया. इसकी शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस में की गई थी. पुलिस द्वारा मृतक सत्यदेव आर्य के सीडीआर विश्लेषण के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस पूछताछ के आधार पर तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पुलिस अनुसंधान, सभी संदिग्धों से पूछताछ सीडीआर के तकनीकी विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ कि सत्यदेव आर्य की उसके दोस्तों द्वारा 3 जून को फोन पर बुलाकर नवडीहा ग्राम के बहियार इलाके में ही हत्या कर दी गई थी. हत्या कर देने के बाद उसके मृत शरीर को एक गड्ढे में दफन कर छुपा दिया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को जमीन से बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp