Daesh NewsDarshAd

झारखंड चुनाव में नीतीश की JDU 2 और चिराग की LJPR 1 सीटों पर चुनाव लड़ेगी .

News Image

Ranchi- झारखंड विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU 2 सीट और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJPR एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ने आज इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी.

बीजेपी के झारखण्ड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक रूप से एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी. इसके मुताबिक कल 81 विधानसभा सीटों में  BJP सबसे ज्यादा 68, AJSU- 10, JDU- 2 और LJP (R)- 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीटों की संख्या के साथ ही सहयोगी दल को दिया जाने वाला सीट भी फाइनल हो गया है इसके अनुसार सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर सीट पर AJSU चुनाव लड़ेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट दी गई है। चिराग पासवान के एलजेपी (रामविलास) को चतरा सीट मिली है, बाकी सभी 68 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन समेत कई बड़े नेताओं का चुनाव लड़ना सुनिश्चित माना जा रहा है. भाजपा अपने कोटे की सीटों के प्रत्याशियों की जल्द ही घोषणा कर सकती है क्योंकि इसको लेकर दिल्ली ने चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है.

 बताते चलें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी. पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. 25 अक्टूबर तक नामांकन पहले चरण का दाखिल किया जा सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image