Join Us On WhatsApp

मोतिहारी में गांव के बीचो-बीच की समतल जमीन अचानक धंसने लगी..

In Motihari, the flat land in the middle of the village sudd

Motihari - खबर पूर्वी चंपारण से है, जहां समतल जमीन अचानक जमीन धसने लगी, इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भी जुट गई. जमीन धसने से एक गाय भी मिट्टी में दब गई.

 यह हादसा पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के झगड़ा गांव की है. ग्रामीणों के अनुसार अचानक समतल जमीन धंसने लगी जिसके बाद उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई . जिस जगह पर जमीन धसा है वहां एक गाय पहले से बंधी हुई थी जो मिट्टी में दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp