Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खंडहरनुमा मकान में प्रेमी के साथ रासलीला रचा रही थी प्रेमिका, तभी पहुंच गया उसका विलेन भाई..

In Patna, a young man brutally murdered his sister and her l

Patna- बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां प्रेमी और प्रेमिका की एक साथ  निर्मम हत्या कर दी गई है, हत्या करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि प्रेमिका का भाई है जिसे अपनी बहन की प्रेम लीला पसंद नहीं आई और उसने गुस्से में  अपनी बहन एवं उसके प्रेमी की शीशे की बोतल से गोद कर हत्या कर दी, और फिर पुलिस के समक्ष उसने सरेंडर कर दिया.

 यह सनसनीखेज वारदात बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव की है. खंडहर नामा मकान से प्रेमी अवनीश कुमार और प्रेमिका प्रतिमा रानी का शव मिला है.


 मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमी और प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे और काफी दिनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात से प्रेमिका के घर वाले काफी नाराज थे और उसका भाई इस प्रेम लीला के सख्त खिलाफ था और वह मन ही मन इसके खिलाफ योजना बना रहा था. बीती शाम जब उसकी बहन अपनी प्रेमी से एक खंडहर नुमा मकान में अकेले मिलने पहुंची तो वह भी पीछे-पीछे पहुंच गया और फिर दोनों की शीशे से गोद कर हत्या कर दी. 

इस संबंध में डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव के खंडहरनुमा मकान में युवक और युवति का शव पड़ा हुआ है.पुलिस मौके पर पहुंची और फिर इसकी छानबीन शुरू की गई. दोनों की पहचान की गई है जिसमें लड़का का नाम अवनीश कुमार और लड़की प्रतिमा रानी है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक ही गांव कुंजवा के रहने वाले हैं और काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के भाई विशाल ने दोनों की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp