पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहाँ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक फाइनेंसकर्मी को गोली मार दी। घटना के बाद पुरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल फाइनेंसकर्मी को अस्पताल पहुंचाई साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई। घटना रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के समीप की है। बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस के एक कर्मी अभिषेक कुमार करीब दस लाख रूपये लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर रूपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें - चुनावी माहौल में लालू के साले के बयान से बढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, राहुल गांधी को लेकर दे दिया विवादित बयान...
अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी के बांह में गोली मारी है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर रामकृष्णानगर थाना की पुलिस ने बताया कि छोटी पहाड़ी के समीप एक फाइनेंसकर्मी के बांह में अपराधियों ने गोली मार कर रूपये लूट लिए हैं। जख्मी फाइनेंसकर्मी का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है वहीँ, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की सभा को पप्पू ने कर लिया हाईजैक, जब मंच पर पहुंचे तो तारीफ करने से पहले MP ने...