मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले चर्चों के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग गया है, ख़बरों की माने तो राजस्थान में चार बार के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को कांग्रेस को चूर कर बीजेपी का दामन थाम लिया है .
बता दे की बीजेपी पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और राज्य इकाई प्रमुख सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने साथ मिल कर महेंद्रजीत सिंह मालवीय का भाजपा में पुरे जोश के साथ स्वागत किया है. महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने इस दौरान कहा की राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में वो भी अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा के साथ मिल कर काम करना चाहते थे यही वजह देते हुए उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया .