Join Us On WhatsApp

सहरसा में 20 रूपया के मुर्गा विवाद में दुकानदार के कनपटी में मार दी गोली..

In Saharsa, a shopkeeper was shot dead in a dispute over a c

Saharsa-महज 20 रुपैया के लिए मुर्गा दुकानदार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली मार दी, इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई वहीं मुर्गा दुकानदार को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक की है ।मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक मुर्गा खरीदने कचहरी चौक स्थित मुर्गा दुकान पर पहुंचा। मोल भाव के दौरान दुकानदार ने 160 रुपैया किलो बताया पर 150 की दर से देने को तैयार हुआ पर खरीददार युवक 130 रुपया से ज्यादा नही देने पर अड़ा रहा। इसी बात को लेकर हुये विवाद में खरीददार युवक ने दुकानदार की कनपटी में पिस्टल सटा कर फायर किया,पर सिर झटकने से गोली सिर के बदले अंगुली में जा लगा। फिर उक्त दोनों युवकों ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई किया। तबतक लोगों की जुटती भीड़ को देखकर उक्त दोनों युवक मौके से फरार हो गया। तत्काल जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। 

जख्मी युवक मो.जफर आलम ने घटना के बावत बताया कि मुर्गा 150 की दर से देने को हम तैयार थे पर खरीददार युवक 130 रुपैया से ज्यादा नही देने पर अड़ा रहा। इसी बात को लेकर हुये विवाद में  युवकों ने सिर में सटाकर गोली मारने का प्रयास किया पर गोली अंगुली में लगी। फिर हम भागकर जान बचाने बगल में स्थित मेडिकल दुकान में जाकर छिप गए। वहाँ भी उनदोनो ने खदेड़ कर मुझे बेरहमी पिटाई कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल लाया गया,जहां इलाज चल रहा है।

 वहीं घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच तफ्तीश में जुट गई। घटना के बावत एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास की है जहां मुर्गा के रेट को लेकर हुये विवाद में फायरिंग की गई जिसमें दुकानदार मो जफर के अंगुली में  गोली लगी । इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp