Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर में यात्रियों से भरी ऑटो में कार ने मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत, कई जख़्मी..

In Samastipur, a car hit an auto rickshaw full of passengers

Desk- कोलकाता से दरभंगा जा रहे कार सवार ने सड़क किनारे खड़ी यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से भीषण हादसा हो गया. ऑटो पर सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया जिसकी वजह से मृतकों की संख्या तीन हो गई है वहीं ऑटो और कार चालक समेत कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

 यह भीषण हादसा  समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के जनकपुर में नेशनल हाइवे-28 पर हुआ है. कार सवार दरभंगा जिले का रहने वाला है जो कोलकाता से वापस आ रहा था कार में एक अन्य यात्री सुरक्षित है,जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके तीन यात्री की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने NH -28 को काफी देर तक जाम रखा जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई.बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम हटवाया.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp