Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में गला व्यवसायी से लूट, विरोध करने पर गोली मारी

In Samastipur, a grain merchant was shot for resisting robbe

Samastipur - बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से है, जहां दलसिंहसराय थाना के महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित गोला पट्टी स्थित चावल गद्दी व्यवसाई से लूटपाट की गई है और विरोध करने पर गोली मार दी गई है.
इस दौरान बाइक सवार बदमाशो ने 1.65 लाख की लूट कर ली और उसके बाद फरार हो गया..जख्मी व्यवसाई को स्थानीय लोगो ने इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहाँ उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।व्यवसाई की पहचान केवटा निवासी विपिन कुमार राय के रूप में की गई है.व्यवसाई को गोली बाएं हाथ को चीरते हुए पंजरा में जा कर फंस गई है.गोली मारने के बाद लोगो ने अपराधियों पकड़ने की कोशिश भी की,परन्तु हथियार लहराते हुए वेलोग भाग निकले।
इस संबंध में  डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच मे जुटी है.आसपास लगी सीसीटीवी को देखा जा रहा है.बहुत जल्द बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp