Sitamarhi - रोजाना खतरे से खेलते हुए बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं.. मामला सीतामढ़ी जिले का है. यहां के सोनबरसा प्रखंड के पुरनदाहा राजवाड़ा स्थित झीम नदी पर बना चचरी का पुल टूटकर ध्वस्त हो चुका है लेकिन उसके बावजूद स्कूली बच्चे टूटी हुई चचरी के ऊपर से स्कूल आते और जाते हैं. चचरी के पुल के नीचे से पानी का तेज बहाव चल रहा है ऐसे में जान को खतरे में डालकर स्कूली बच्चे स्कूल आवागमन कर रहे है। स्थानीय लोग भी टूटी हुई चचरी के सहारे आवागमन करने को मजबूर है.
1 महीने पहले यहां डायवर्सन था जो नदीके तेज पानी के बहाव में टूट गया था जिसके बाद लोगों के पैदल अवागमन के लिए चचरी का पुल बनाया गया वह भी 10 दिनों के अंदर टूट कर ध्वस्त हो गया अब यहां के लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन यही टूटी हुई चचरी का पुल है जिसके सहारे लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. चचरी टूटने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है प्रशासन की ओर से टूटी हुई चचरी के पुल से आवागमन करने पर रोक भी नहीं लगाई गई है। यहां कभी भी बड़ा हाथ का हो सकता है.
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट