Join Us On WhatsApp

सिवान में तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन के परिवार से बनाई दूरी, लेकिन मंच से आई तस्वीर ने मचाया हंगामा

In Siwan, Tejashwi Yadav kept distance from Shahabuddin's fa

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वे दिवंगत और बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का गढ कहे जाने वाले सिवान जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने खुले मंच से एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. लेकिन, इसी दौरान तेजस्वी यादव का भाषण के दौरान मंच पर मौजूद एक शख्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर हर किसी के पास यही सवाल है कि, आखिरकार यह शख्स है कौन ?  

बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप

तो बता दें कि, सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में जेल, पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भांजे मोहम्मद युसूफ हत्याकांड में भी जेल. ये प्रोफाइल है तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान मंच पर खड़े उस शख्स का. शख्स की पहचान सिवान के शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी के रुप में हुई है. वहीं, अब बीजेपी ने इसे अपना सियासी हथियार बना लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, सिवान का कुख्यात शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में मंच पर मौजूद था. इसके लिए बीजेपी ने एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें कैफ उर्फ बंटी पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के पीछे मंच पर खड़ा नजर आ रहा है.

आरजेडी ने किया आरोपों का खंडन

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर सोशल मीडिया हैडल एक्स के जरिये सीधा हमला बोला है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है. राजद खुद को आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकता है. तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं. बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है.' हालांकि, इसके बाद राजद ने आरोपों को नकार दिया. दरअसल, पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक, तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में कौन-कौन घुस रहे हैं, ये देखना प्रशासन का काम है. अब जनसैलाब है तो कोई भी मंच पर चढ़ जा रहा है. खुद से ये देखना कि वो अपराधी है या आम इंसान, ये कैसे पता चलेगा. सवाल प्रशासन पर है कि वो क्यों इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा. भीड़ में असामाजिक तत्व कैसे घुस जा रहे हैं.

बैक टू बैक तीन फोटो बीजेपी ने किया शेयर

वहीं, इस मुद्दे पर वार-पलटवार इतने पर ही नहीं रुका बल्कि आरजेडी के इस आरोप के बाद बीजेपी ने तीन और तस्वीरों के साथ तेजस्वी यादव पर हमला बोला. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी तेजस्वी यादव से मिलते हुए उन्हें बुके देते हुए नजर आ रहा है. ये तस्वीरें सिवान के सर्किट हाउस की बताई जा रही हैं. इस पोस्ट में बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने लिखा है कि, 'राजद अपने को नए तेवर और कलेवर में होने का दावा करती है लेकिन ये नए लेबल के साथ वही पुरानी शराब के बोतल जैसी है. बिहार में राजद को अपराधिक तत्वों का राजनीतिकरण करने का खास क्रेडिट जाता है. अपराधी चुपके से राजद के मंच पर नहीं चढ़ता बल्कि बिल्कुल प्राइवेट में गलबहियां भी होती है.'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp