Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा की सभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव को भी 'शहजादे' से किया संबोधित

In the Darbhanga rally, PM Modi addressed Tejaswi Yadav as a

DARBHANGA- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर एक साथ निशाना साधा है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथी राजद नेता तेजस्वी यादव को शहजाद की संज्ञा देते हुए कहा है  कि एक शहजादा  दिल्ली में है तो दूसरा  पटना में है। एक देश को तो दूसरा बिहार को अपनी जागीर समझता है। दरअसल पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे.

 धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुए पीएम मोदी ने कहा  कि, बिहार के शहजादे (तेजस्वी यादव) के पिता (लालू) ने मुस्लिमों को आरक्षण में से निकालकर कोटा देने की मांग की थी। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में मुसलमानों को कोटा देने की मांग की थी। ये एससी, एसटी, ओबीसी का हक छिनकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण कटेगा तो यादव, कुर्मी जैसे समाज का हक भी बंटेगा। पासवान, मुसहर, रविदास समाज के हक पर ये डाका डालने की फिराक में हैं, पर हमारे रहते हुए ऐसा कभी नहीं हो सकता है. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था एससी एसटी और ओबीसी के लिए मिली है, हमारी सरकार उसे बरकरार रखेगी.


 इसके साथ ही भ्रष्टाचार परिवारवाद समेत अन्य मुद्दों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं राजद नेताओं के खिलाफ जमकर निशाना साधा.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp