Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रात के अंधेरे में पोते ने दादा को मार दी गोली..

In the darkness of the night, the grandson shot and killed h

Patna- बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे फतुहा  थाना क्षेत्र से है जहां एक पोते ने अपने दादा की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.


 मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हार गांव  के बुजुर्ग शर्वी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसके बेटे राजकुमार यादव ने पुलिस में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या करने की शिकायत की. शिकायत के बाद जांच करने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का पोता नीरज वहां से गायब मिला.इसके बाद पुलिस  का शक पोते की ओर गया.  पुलिस ने पोते नीरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

 इस संबंध में फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि मृतक शर्वी यादव  के बेटे राजकुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तब  शुरूआती जांच में पता चला कि शर्वी यादव की हत्या रविवार की देर रात करीब 2 बजे हुई थी। जिनकी हत्या पोते नीरज ने की थी और हत्या के बाद वह खराब हो गया था. पुलिस हत्या की सही वजह पता लगाने में जुटी है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp