DESK- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मोतिहारी के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को आज आम जनता का विरोध झेलना पड़ा. चुनावी मौसम में प्रमोद कुमार अग्नि पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे,पर उन्हें वाहवाही के बजाय विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने उन्हें काफी देर तक कुर्सी पर बैठाया रखा और खरी-खोटी सुनाई
दरअसल आग लगी की घटना में दर्जनों घर जलकर खाक हो गए थे। उन्हें अग्नि पीड़ितों से मिलने बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार पहुंचे थे, जहां उनका विरोध हुआ.
पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे उन्हें कुर्सी पर बैठे हुए हैं और जनता खरी खोटी सुना रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद आप आम लोगों के दुख दर्द में शामिल नहीं होते हैं और अभी जब लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है तो आप अपना चेहरा दिखाने आए हैं. आक्रोशित लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी. वही भीड़ के आक्रोश को देखते हुए विधायक ने मौन धारण करना ही बेहतर समझा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने विधायकजी को वहां से बाहर निकाला.