Join Us On WhatsApp

सुशासन की सरकार में सत्ताधारी BJP के सांसद को जान से मारने की मिली धमकी..

In the government of good governance, a ruling BJP MP receiv

Desk- सुशासन के राज्य में बिहार के सत्ताधारी सांसद को उनके मोबाइल पर खुलेआम रंगदारी देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में सांसद के आवेदन पर प्राथमिकी  दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है. अररिया के बीजेपी सांसद और प्रदीप कुमार सिंह से जुड़ा हुआ है.

 इस संबंध में बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सांसद के आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. अपने आवेदन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लिखा है कि उनके मोबाइल पर धमकी का मैसेज भेजा गया है. इस मैसेज में लिखा है कि 'यह मेरा आखिरी वार्निंग है. मेरे भाई दिनेश राठौर को जेल से छुड़ाओ और 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो. नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी बम, गोलियों से उड़ा देंगे.' यह मैसेज उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से आया है.

 सांसद के आवेदन के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में कर रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp