Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीलम देवी की मौजूदगी में CM नीतीश कुमार छोटे सरकार की करने लगे तारीफ

In the presence of Neelam Devi, CM Nitish Kumar started prai

PATNA- छोटे सरकार अनंत सिंह को बिहार सरकार की तरफ से 15 दिन का पैरोल मिला है और वह जेल से बाहर आए हैं. इस दौरान जदयू के साथी बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी छोटे सरकार यानी अनंत सिंह की खुलेआम तारीफ कर रहे हैं.मुंगेर के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी ललन सिंह के लिए बाढ़ अनुमंडल के पंडारक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने  जमकर तारीफ की.


 चुनावी मंच पर मौजूद विधायक नीलम देवी की उपस्थिति में नीतीश कुमार ने कहा इनके पति से हमारा पुराना संबंध बहुत पहले का है।मेरे पिता और उनके (अनंत सिंह) के पिता का रिश्ता बहुत पुराना था। वे बराबर आते थे और बहुत अधिक मानते थे। इनसे मेरा पुराना रिश्ता रहा है।

 बीच में थोड़ा बहुत इधर-उधर हो गया था लेकिन अब देखिए वे फिर से आ गयी हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि इधर-उधर जो हुआ था, वो अब खत्म हो गया है। अब हम लोग फिर साथ है। 




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp