भारत के कई राज्यों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक लंबी जिंदगी जीती हैं. संयुक्त राष्ट्र की इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 में कहा गया है कि राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, केरल, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 60 वर्ष की महिलाओं की लाइफ एक्सपेक्टेंसी यानी जीवन प्रत्याशा 20 वर्ष से अधिक है.
यह रिपोर्ट वर्तमान में बुजुर्ग आबादी और उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डालती है.
रिपोर्ट में हुआ ये दावा
रिपोर्ट बताती है कि 60 वर्ष की जीवन प्रत्याशा उन वर्षों की औसत संख्या को दर्शाती है जितना कोई व्यक्ति जीवित रहने की उम्मीद कर सकता है.
इतने साल अधिक जीती हैं महिलाएं
रिपोर्ट के अनुसार, 60 साल की उम्र में भारत में कोई व्यक्ति 18.3 साल और जीने की उम्मीद कर सकता है जो महिलाओं के मामले में 19 साल जबकि पुरुषों के मामले में 17.5 साल है. यानी 60 साल में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले करीब डेढ़ साल अधिक जी सकती हैं.
रिपोर्ट का अनुमान है कि वर्ष 2050 तक देश में बुजुर्ग आबादी का प्रतिशत दोगुना हो सकता है जिससे बुजुर्गों की संख्या कुल आबादी की 20 प्रतिशत हो जाएगी. वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की आबादी वैश्विक आबादी का 13.9 प्रतिशत है और यह आंकड़ा 2050 तक दोगुना होकर 2.1 अरब होने का अनुमान है जो दुनिया भर की कुल आबादी का 22 प्रतिशत होगा.
भारत भी इससे अछूता नहीं
2022 में (1 जुलाई तक) 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 14.9 करोड़ लोग हैं जो देश की आबादी का लगभग 10.5 प्रतिशत हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक वृद्ध व्यक्तियों की हिस्सेदारी दोगुनी होकर 20.8 प्रतिशत हो जाएगी और यह कुल संख्या 34.7 करोड़ होगी.