Desk- कहते हैं कि ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है..महज एक बच्चे के लिए कई सालों से विभिन्न मंदिरों में मन्नत मांगने वाली एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. इससे महिला समेत पूरे परिवार के लोग खुश हैं और इसे सावन माह में भगवान भोले की कृपा मान रहे हैं.
मामला वैशाली जिले के ग़ोरौल थाना के सोन्धो वासुदेव गांव से जुड़ा है. इस गांव की महिला शकुंती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर गौरोल पीएचसी लाया गया. महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए एक के बाद एक तीन बच्चों को जन्म दिया. इसमें से दो बेटा और एक बेटी है. एक साथ तीन बच्चे मिलने से महिला और परिवार के लोग खुश हैं और इसे सावन माह में ईश्वर की कृपा बता रहे हैं तो डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी उत्साहित हैं क्योंकि तीनों बच्चों का जन्म उनके अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ है. हालांकि समय से पहले प्रसव होने की वजह से तीनों बच्चों का वजन कम है इसलिए बेहतर देखभाल के लिए बच्चों और मां को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.