PATNA- बिहार में मौसम विभाग के पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं और बारिश के बजाय भीषण गर्मी पिछले काफी दिनों से पड़ रही है. ऐसे में सुखाड़ की भी आशंका किसान जताने लगे हैं.
इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है, जिसमें सुखार अथवा बाढ़ की आशंकाओं के मध्य नजर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी पर चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभाग के अधिकारियों को दोनों स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी करने का निर्देश दिया है.
बताते चलेगी पिछले कई सालों से ऐसी थी स्थिति देखी जा रही है कि बिहार के ही एक लाख का सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ रहा है जबकि दूसरे इलाके में बाढ़ की स्थिति आ जा रही है. इस बार बिहार में अभी तक मानसून की बारिश शुरू नहीं हुई है और भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे आम लोगों के साथ ही किसान भी काफी परेशान हैं.