Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में एक महिला ने एलियन की तरह के बच्चे को दिया जन्म, देखने वालों की लगी भीड़..

News Image

Bettiah -पश्चिम चम्पारण के रामनगर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे महिला ने अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया, जैसे ही माँ ने बच्चे को जन्म दिया कुछ देर बाद उसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या मे लोग पहुंचने लगे.कोई महिलाये इसे ईश्वर का अवतार मानने लगी तो कोई इसे एलियन समझ कर देखने आ गई । 

इस संबंध मे रामनगर पीएचसी के प्रभारी डॉ चंद्र भूषण ने बताया की इस बच्चे को कन्जेटाइनल डिफामेटि नामक बीमारी हुई है. डॉ के अनुसार ऐसी बीमारी हज़ारो बच्चों मे किसी एक को होती है ।बच्चे को जन्म देने के बाद गंभीर हुई माँ को सुरक्षित बचाया हैइसके बाद डॉ ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है । अजूबे बच्चे को जन्म देने वाली  महिला की पहचान खटौरा निवासी रीमा कुमारी के रूप मे हुई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image