Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में अपराधियों ने युवक को पहले गोली मारी, फिर 5 लाख लूटे..

News Image

Bettiah -बड़ी खबर पश्चिम चम्पारण से है जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने देर रात प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर 5 लाख रूपये की लूट लिए.यह घटना जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया और आजाद चौक के बीच की  है। 

पीड़ित युवक की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बकुचिया निवासी राजन तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार आदित्य तिवारी बुलेट बाइक से 5 लाख रुपए लेकर अपने घर से योगापट्टी थाना क्षेत्र के महावीरपुर चमैनिया किसी व्यक्ति को देने हेतु जा रहे थे। वे जैसे ही सिरसिया और आजाद चौक के बीच पहुंचे तब तक सामने से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रुकवाया और पैर में गोली मार कर 5 लाख रुपए एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। 

घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने उक्त युवक को बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image