अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर सनातन ब्राह्मण समाज के सौजन्य से कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन आध्यात्मिक गुरु कमलापति त्रिपाठी उर्फ प्रमोद त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया. यह सेवा शिविर लगभग 25 वर्षों से अरेराज मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं. इस सेवा शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को दवा, मलहम पट्टी, नींबू, शरबत आदि का वितरण किया जाता है.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक गुरु श्री त्रिपाठी ने कहा कि, सदियों से इस पावन भूमि में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लाखों शिव भक्त जमा होते हैं और सोमेश्वर नाथ महादेव को जल अर्पित कर महादेव से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्हीं की सेवा में यह शिविर लगातार कई वर्षों से आयोजित होता रहा है. इस शिविर के व्यवस्थापक को मैं धन्यवाद देता हूं तथा उम्मीद करता हूं कि इसी प्रकार श्रद्धालुओं की सेवा करते रहें.
वहीं, सनातन ब्राह्मण समाज के शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करने वालों में राजद के वरीय नेता कृष्णकांत मिश्रा, अवध तिवारी, पूर्व मुख्य पार्षद मंटू दुबे, दिनेश पांडे, प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी, समाजसेवी गोरख तिवारी, पूर्व जिला पार्षद पप्पू मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, डॉक्टर पंकज कुमार, डॉ. ओपी तिवारी आदि प्रमुख है. मंच का संचालन ज्योति शंकर गिरी ने किया.