Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विधानसभा चुनाव के बीच कोडरमा में होटल कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Income tax raids on hotel businessman's premises in Koderma

Koderma - बड़ी खबर झारखंड के कोडरमा से है जहां होटल कारोबारी सुखदेव राजा के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. इस छापेमारी में बड़े पैमाने पर नगदी और कई कागजात के मिलने की सूचना है. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच इनकम टैक्स किया छपवामारी काफी अहम मानी जा रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के लरीयाडीह पंचायत के वृंदा गांव में सुखेदव रजक के घर में बीती रात्रि एक बजे से इनकम टैक्स के पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से छापेमारी अभियान चल रहा हैं।इस दौरान घर से करोड़ रुपये कैश एवं अफीम बरामद होने की सूचना मिल रही हैं। हालांकि अब तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हों पाया हैं। फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं। 

 बताते चलें के  सुखेदव रजक का होटल का कारोबार बरही एवं यूपी में है। इसके साथ ही उनके कई अन्य व्यवसाय हैं. छापेमारी खत्म होने के बाद इनकम टैक्स के द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp