Daesh NewsDarshAd

IND vs AUS 3rd ODI : टीम इंडिया में बड़े बदलाव, रोहित-कोहली प्लेइंग 11 में शामिल, इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे है. बहरहाल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.  

इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

हालांकि, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या इस सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों में भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इनकी भी प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के अलावा ओपनर शुभमन गिल मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल ने इंदौर वनडे में शानदार शतक जड़ा था. लेकिन उन्हें तीसरे मैच में आराम दिया जाएगा. 

राजकोट में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने केएल राहुल की अगुवाई में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. वहीं विराट कोहली भी तीसरे मैच के प्लेइंग11 का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने  मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. जबकि इसके बाद इंदौर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात दी थी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image