अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उसके नाम हो जाएगी. इस ऐतिहासिक मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों ही टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.
स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और पूरा स्टेडियम नीले रंग से रंग गया है. स्टेडियम के ऊपर इंडियन एयर फोर्स द्वारा सूर्यकिरण एयर शो किया गया. फैंस ने इसे एन्जॉय किया.
खिताबी मुकाबले में दोनों टीम इस प्रकार है -
भारत : रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश(विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस(कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 ओवर के बाद एक विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंद पर 32 रन और विराट कोहली 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए.