Daesh NewsDarshAd

IND vs BAN : मैच के शुरूआत में ही टॉप बल्लेबाजों को बांग्लादेश ने किया ढ़ेर, रोहित-विराट के साथ गिल भी शामिल

News Image

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू हुआ. लेकिन, मैच के शुरूआत में ही भारतीय क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लगी. बता दें कि, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पहले सेशन की शुरुआत में जबरदस्त गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया. वहीं, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धवस्त कर दिया. बता दें कि, भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में शुरुआती 3 विकेट सिर्फ और सिर्फ 34 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. 

बता दें कि, भारत को शुरुआती तीनों झटके बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने दिए. उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. भारतीय कप्तान ने 19 गेंदों में सिर्फ 6 रन स्कोर किए. फिर हसन महमूद ने शुभमन गिल को अपना दूसरा शिकार बनाया. गिल ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद विराट कोहली बांग्लादेशी पेसर के तीसरे शिकार बने. कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद वह पारी संभालेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दरअसल, कोहली भी 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. 

इस तरह टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर 9.2 ओवर में सिर्फ 34 रन के स्कोर पर ढेर हो गया. इधर, जल्दी तीन विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 62 (99 गेंद) रनों की साझेदारी. इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया को कुछ स्थिरता मिली. फिर 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत पवेलियन लौट गए. बता दें कि, ऋषभ पंत ने 52 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 39 रन स्कोर किए. ऋषभ पंत को भी हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image