Daesh NewsDarshAd

IND vs BAN: मैच के बीच से ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, बांग्लादेश की सेट कर दी फील्डिंग

News Image

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच धमाकेदार मैच जारी है. इस बीच टीम इंडिया ने उसके खिलाफ 400 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली. मैच के तीसरे दिन शनिवार को एक दिलचस्प नजारा दिखा. टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए दिखे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने बात भी मान ली. दरअसल, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल बैटिंग करने पहुंचे. इन दोनों ने खबर लिखने तक अर्धशतक पूरा कर लिया था और नाबाद थे. 

इस दौरान ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते नजर आए. उन्होंने शंटो को सुझाव दिया कि कहां-कहां फील्डर लगाना है. इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. पंत के वीडियो पर फैंस ने कई दिलचस्प कमेंट किए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने खबर लिखने तक दूसरी पारी में 51 ओवरों में 205 रन बनाए. इस दौरान पंत 82 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. गिल ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 

वहीं, बांग्लादेशी गेंदबाज दिन के पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि वे पहली पारी में 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. पंत ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए थे. अब उन्होंने दूसरी पारी में धमाल मचा दिया है. यहां से बांग्लादेश के लिए जीत काफी मुश्किल हो जाएगी. बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image