भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाया. अब भारत सीधे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगा. 8 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 3 अक्टूबर 2023 को 3 वॉर्म अप मैच खेले जाने हैं. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण धुल गया है. टॉस तक नहीं हो सका.
भारत का पहला वॉर्म अप मैच भी धुल गया था. नीडरलैंड्स के साथ भी यही स्थिति थी. वर्ल्ड कप में भारत को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है. नीदरलैंड्स को 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान से खेलना है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रही है. अफगानिस्तान, भारत ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स का पहला वॉर्म अप मैच बारिश से धुल गया था. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान को हार का सामना पड़ा था.