Daesh NewsDarshAd

IND vs SL Live: भारत ने श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा; रोहित का अर्धशतक, राहुल ने 39 रन बनाए

News Image

भारत ने एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए. लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. रोहित ने वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. रोहित के अलावा, केएल राहुल ने 39 और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान दिया. अक्षर और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की.

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: शुभमन गिल (19 रन): 12वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने बोल्ड कर दिया.

दूसरा : विराट कोहली (3 रन) : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने दसुन शनाका के हाथों कैच कराया.

तीसरा : रोहित शर्मा (53 रन) : 16वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने बोल्ड कर दिया.

चौथा : केएल राहुल (39 रन) : 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने कॉट एंड बोल्ड किया.

पांचवां : ईशान किशन (33 रन) : 35वें ओवर में चरिथ असालंका ने दुनिथ वेल्लालागे के हाथों कैच कराया.

छठा : हार्दिक पंड्या (5 रन) : 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.

सातवां : रवींद्र जडेजा (4 रन) : 39वें ओवर की 5वीं बॉल पर चरिथ असालंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.

आठवां : जसप्रीत बुमराह (5 रन): 43वें ओवर की पहली बॉल पर चरिथ असालंका ने बोल्ड कर दिया.

नौवां : कुलदीप यादव (0 रन) : 43वें ओवर की दूसरी बॉल पर चरिथ असालंका ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया.

दसवां : अक्षर पटेल (26 रन) : 50वें ओवर की पहली बॉल पर महीश तीक्षणा ने सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच कराया.

बारिश के कारण रोकना पड़ा खेल

भारत-श्रीलंका मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा. भारतीय पारी में 47 ओवर डाले थे कि 6:25 बजे बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा. कुछ देर बाद बारिश थमने के बाद मुकाबला 7:15 बजे शुरू हुआ, हालांकि अंपायर्स ने ओवर्स में कटौती नहीं करने का फैसला लिया है. इनिंग ब्रेक का समय घटाकर 10 मिनट किया गया.

एशिया कप के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं, श्रीलंका की कोशिश भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए हैं. अब देखना है श्रीलंका भारत को मात दे पाती है या नहीं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image