Delhi - भारत आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस अवसर पर पूरे देश भर में समारोह आयोजित किये जा रहे हैं.. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया और झंडे की सलामी ली. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित की.
स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. भारत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और कई विशिष्ट अतिथियों के साथ ही देश भर के अलग-अलग वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं जिसमें वह अपनी सरकार की उपलब्धियां के साथ ही देश के स्वतंत्रता आंदोलन की चर्चा कर रहे हैं..