Desk- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बाल बाल बच्चे हैं. रावण दहन समारोह में पुतले को आग लगाने के दौरान चिंगारी उनके आंखों में जा गिरी जिसके बाद वे खुद को बचाते हुए नजर आए.
यह मामला पूर्णिया के मरंगा की है जहां 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलाया जा रहा था। सांसद पप्पू यादव पुतले में आग लगाते समय अचानक हुए हादसे से बचने की कोशिश करते दिखे. मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाया। इस संबंध में पप्पू यादव ने आज सुबह खुद ही सोशल मीडिया पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखा कि ईश्वर और आप लोगों की कृपा से मैं ठीक हूं. पप्पू यादव ने लिखा कि -
शुभ प्रभात साथियों। कल रावण दहन के दौरान एक छोटी घटना हो गई थी, जिसमें थोड़ा जख्म आ गया है। फिर भी जनता की उम्मीद और भावनाओं का सम्मान करते हुए देर रात्रि प्राथमिक उपचार के बाद विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुआ। आज भी कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना है, उससे पहले डॉक्टर से परामर्श लेना है। हो सकता है कुछ कार्यक्रम में बदलाव भी हो। आपकी दुआओं से और मातारानी के आशीर्वाद से अभी ठीक हूं।
दरअसल सांसद की दाहिनी आंख में बारूद चला गया थापर वहां मौजूद लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांसद को बारूद से बचाया। इस घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज राम हैं कहां? राम और कृष्ण समाप्त हो चुके हैं। 90 फीसदी लोग रावण हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत है अपने अंदर के रावण को जलाने की ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।