Join Us On WhatsApp

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे 2 लाख की नगदी...

Independent MP Pappu Yadav distributed cash worth Rs 2 lakh

Desk - बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है और वहां के लोग परेशान हैं. सरकार की ओर से बहुत ज्यादा उन्हें सहायता नहीं मिल पा रही है ऐसे में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने अपने क्षेत्र के लोगों को सहायता के लिए पहल की है. पप्पू यादव खुद उसे वार्ड प्रभावित इलाके में जाकर लोगों के बीच रुपए का वितरण किया है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पप्पू यादव के कार्यों की तारीफ की जा रही है और इस बहाने नीतीश सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ित इलाके में मदद के लिए बैग में  2 लाख रुपए कैश लेकर पहुंच गए और बाढ़ प्रभावितों के बीच 500-500 का नोट बांटा . सांसद ने जंगलटोला, टोपरा, बिन्द टोली, बलिया और सधोपुर गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.
इस बीच सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी. ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके. पप्पू यादव ने आमजन और समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp