Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह की जीत, लालू प्रसाद यादव को NOTA से भी कम वोट..

Independent Shankar Singh won the Rupauli assembly by-electi

Desk- बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में नीतीश तेजस्वी का जादू नहीं चला और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है. वहीं लालू प्रसाद यादव को नोटा से भी कम वोट मिला है. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को कल 67782 मत मिले हैं और जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 59578 वोट मिले हैं जबकि राजद की बीमा भारती को 30114 वोट मिला है. निर्दलीय शंकर सिंह ने जदयू प्रत्याशी को 8204 मतों से हरा दिया है. पूर्णिया लोकसभा की तरह ही रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही है.

 इसके साथ ही रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव को नोट से भी कम वोट मिला है. लालू प्रसाद यादव को 1418 वोट मिला है. जबकि 5675 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है. चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट नोटा को ही मिला है.पूर्णिया लोकसभा और रुपौली विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट से  बिहार की मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं को बड़ा झटका मिला है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp