Daesh NewsDarshAd

दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं की मीटिंग ,सीट शेयरिंग को लेकर सब होगा क्लियर !

News Image

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीट बंटवारे को लेकर हर पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है.देश के साथ-साथ बिहार में भी सीटों के बटवारे को लेकर खींचातानी देखि जा सकती है.इस बीच बिहार में महागठबंधन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है .एक तरफ जहां बिहार में नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला देखा जा सकता है इसी कड़ी में दिल्ली में आज बिहार में महागठबंधन वाली सरकार की अहम बैठक होने वाली है . खबरों की माने तो इस बैठक में कांग्रेस ,राजद समेत गठबंधन में जितनी भी पार्टी है वो आयेंगी.वही बता दे की इस बैठक के बाद ऐसा कहा जा रहा है की महागठबंधन की तरफ से भी सीटों के बटवारे को लेकर जानकारी दे दी जाएगी.

इस बैठक में राज्यसभा सदस्य मनोज झा और संजय यादव के भी आने की बात सामने आ रही है.वही बड़ी बात यह है की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कल ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव से मुलाकात की थी और आज वो भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.कहा यह जा रहा है की पप्पू यादव लालू यादव के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाले हैं.बताते चले की कांग्रेस की ओर से सीटों को लेकर कोई संशय नहीं है सूत्र बता रहे हैं की पप्पू यादव को कांग्रेस से टिकट और ऐसा कहा जा रहा ही पशुपति पारस भी महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image