Desk- देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ और इस चुनाव में ध्वनि मत से ओम बिरला फिर से स्पीकर चुने गए.
वह पिछली लोकसभा में भी स्पीकर के रूप में काम किया था. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश (K SuresH)को स्पीकर के चुनाव में हरा दिया है.
ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आसान तक ले गए और उन्हें बधाई दी.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.