इंडिया गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर में भोपाल में होने वाली थी लेकिन अब इसकी जगह बदल दी गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में गठबंधन की रैली को रद्द कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की पहली रैली भोपाल की बजाय महाराष्ट्र के नागपुर में हो सकती है. बता दें कि नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का मुख्यालय है. आरएसएस अक्सर विपक्षी गठबंधन के निशाने पर रहता है.
भोपाल में क्यों रद्द की गई 'इंडिया' गठबंधन की पहली रैली?
विपक्षी गठबंधन की पहली रैली भोपाल में क्यों रद्द हुई, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और सवाल भी उठाए जा रहे हैं. पहला सवाल है कि क्या डीएमके नेताओं के सनातन विरोधी बयानों से मध्य प्रदेश में संभावित नुकसान के डर से कमलनाथ ने भोपाल में इंडिया गठबंधन की पहली रैली रद्द कराई है?
दूसरा सवाल यह है कि क्या विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के एमपी चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन की एकजुटता की तस्वीर पेश करने में दिक्कत आती, इसलिए इंडिया गठबंधन के रणनीतिकारों ने प्लान बदल दिया? सूत्रों का दावा है कि चुनावी व्यस्तता के मद्देनजर 'इंडिया' गठबंधन की रैलियां फिलहाल गैर चुनावी राज्यों में होगी, इसलिए भोपाल की रैली रद्द हुई है.
NDA बनाम INDIA
बता दें कि एनडीए से मुकाबला करने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 पहले दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दल एक साथ आए हैं. उन्होंने मिलकर 'इंडिया' गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन की तीन बड़ी बैठकें हो चुकी हैं. दूसरी बैठक में गठबंधन को इसका नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (INDIA) दिया गया था.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस गठबंधन की पहली रैली भोपाल में होने की घोषणा को राज्य के चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा था, लेकिन अब इस अलायंस की रणनीति में बदलाव देखा जा रहा है. इंडिया गठबंधन ने अभी तक अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. गठबंधन का कहना है कि उसके पास इस पद के लिए कई लोगों में योग्यता है, जबकि बीजेपी के पास एक ही चेहरा है.