Daesh NewsDarshAd

INDIA गठबंधन में 26 से बढ़कर हो गए 28 दल, मुंबई बैठक से पहले बोला MVA- भारत माता की रक्षा के लिए आए साथ

News Image

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक होने वाली है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी तैयारियों के बारे में बताया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में 26 दल से बढ़कर अब 28 दल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हम लोग (विपक्षी दल) भारत माता की रक्षा करने के लिए एक साथ आए हैं.'

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें यह खुशी हो रही है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है. बेंगलुरु में हम 26 (दल) थे, यहां हम 28 (दल) बन गए हैं… जैसे INDIA बढ़ेगा, वैसे ही चीन पीछे हटेगा.'

शरद पवार बोले- एनसीपी को लेकर कोई भ्रम नहीं

इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा,  '28 दल और 63 प्रतिनिधि हमारे साथ हैं.' शरद पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'इंडिया' में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

शरद पवार ने यह भी कहा कि एनसीपी को लेकर कोई भ्रम नहीं है. वहीं पिछले महीने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए अपने भतीजे अजित पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'छोड़कर जाने वालों को जनता सबक सिखाएगी.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image