Join Us On WhatsApp

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मोतिहारी में भी सड़क पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता..

India Alliance leaders took out a protest march in Motihari

Motihari -बिहार मे बढ़ते अपराध को लेकर आज इंडिया गठबंधन ने चरखा पार्क से कचहरी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला इंडिया गठबंधन के  नेताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए नीति सरकार पर निशाना साधा.

इस दौरान राजद विधायक सह पूर्वी चम्पारण राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि  आगामी पच्चीस मे होने वाले विधानसभा चुनाव को हमलोग नही देख रहे है इससे पहले महाजंगलराज को हटाना है. जो नीतीश कुमार सुशासन का डंका पीटते थे उनका इकबाल अब खत्म हो गया  है. बिहार मे आए दिन अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. दिन-दहाड़े हत्या, लूट,बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बिहार मे घटित हो रहा है. सरकार इस पर संज्ञान नही ले रही  है और जबतक अपराध पर अंकुश नही लग जाता है हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे साथ ही जेल भरने का आह्वान करेंगे.

  मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp