Daesh NewsDarshAd

INDIA गठबंधन की दिल्ली में बैठक, 295 से ज्यादा सीट जीतने का किया दावा

News Image

Desk- लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष 

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर  हुई. इस बैठक के बाद इंडिया गठबंधन ने दावा किया कि उसे इस चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें मिल रही है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन  के नेता एग्जिट पोल की बहस में शामिल होने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस ने पहले इसका बॉयकॉट  करने की बात कही थी.

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सोनिया गांधी राहुल गांधी, शरद पवार, केसी वेणुगोपाल, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, कल्पना सोरेन, सीएम चंपई सोरेन, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय सिंह, राघव चड्डा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले दीपांकर भट्टाचार्य, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी की  रामगोपाल यादव,सीताराम येचुरी, डी राजा समेत अन्य नेता शामिल दिखे, पर ममता बनर्जी और मुफ्ती महबूबा नहीं पहुंची.

 बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के सातों चरण प्रक्रिया खत्म हो गई है. विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आने लगे हैं. मतगणना 4 जून को होगी. किसी को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी. गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी देंगे.

 बैठक के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा यूपी में बीजेपी की बड़ी हार होने जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image