Desk- केंद्रीय बजट के खिलाफ विपक्षी INDIA गठबंधन के नेता नाराज हैं और आज इसके खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन के सभी दलों के सांसद मौजूद हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी अखिलेश यादव समेत सभी पार्टी के बड़े नेता और सांसद इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार पर राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं. इनकी मांग है कि अगर बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष सहायता मिल सकती है तो बाकी जो राज्य हैं उन्हें सहायता क्यों नहीं मिल सकती है केंद्र सरकार ने सहयोगियों को खुश करने के लिए यह बजट पेश किया है और गैर एनडीए गठबंधन दल के सत्ता वाले राज्यों के साथ भेदभाव किया है. विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर भी सत्र के दौरान इस मुद्दे को लेकर विरोध जताने की घोषणा की है.